टूंडला में आरएसएस के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन संपन्न, एकजुटता का दिया संदेश

संवाददाता धर्मेंद्र शर्मा। टूंडला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में रविवार को रामलीला मैदान, स्टेशन रोड पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आपसी समरसता और एकजुटता को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम दोपहर 1:45 बजे प्रारंभ होकर 3:30 बजे तक चला और पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

सम्मेलन का संचालन विभागाध्यक्ष वीर सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने हिंदू समाज से संगठित रहने और सामाजिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की अपील की। आयोजन के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था सामान्य बनी रही।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। प्रमुख उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, रामतीरथ चक, भवानी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, राजीव दुबे, शिव शंकर शर्मा और मनप्रीत कौर शामिल रहे।

वहीं आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए राजेश्वरानंद महाराज उपस्थित रहे। साथ ही प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्याम जी, प्रांत संयोजिका रेणुका डंक एवं कार्यक्रम संयोजक वीर सुरेंद्र यादव की विशेष उपस्थिति रही। सम्मेलन को सफल बनाने में सचिव यतेंद्र जैन, योगेंद्र उपाध्याय, दिनेश गुप्ता और हनुमंत बघेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
समापन अवसर पर आयोजकों ने सहयोग के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भी संतोष जाहिर किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post