पालघर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, वन मंत्री गणेश नाईक ने किया ध्वजारोहण

पालघर, मुंबई: भारतीय गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय, पालघर में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र के वन मंत्री एवं पालघर के पालक मंत्री गणेश नाईक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
इस मौके पर सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक स्नेहा दुबे पंडित, विधायक राजेंद्र गावित तथा जिलाधिकारी डॉ. इंदूराणी जाखड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रभक्ति गीतों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post