नाला सोपारा:वसई–विरार शहर महानगरपालिका आम चुनाव 2025–26 की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, श्रमजीवी संगठन एवं अग्री सेना महायुति की ओर से वार्ड क्रमांक 01 से 29 तक के सभी उम्मीदवारों के प्रचार हेतु महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री देवेंद्र फडणवीस की भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। यह जनसभा नालासोपारा पूर्व स्थित सेंट्रल पार्क मैदान में संपन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और वसई–विरार के सर्वांगीण विकास के लिए महायुति को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “विकास, विश्वास और सुरक्षा के लिए महायुति ही एकमात्र विकल्प है।” मुख्यमंत्री के संबोधन को जनता से जबरदस्त समर्थन मिला।
इस अवसर पर भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विधायक श्री रवींद्र दादा चव्हाण, महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंत्री श्री प्रताप सरनाईक, श्रमजीवी संगठन के संस्थापक एवं आदिवासी विकास समीक्षा समिति (मंत्री स्तर) के अध्यक्ष श्री विवेक भाऊ पंडित, पालघर लोकसभा सांसद श्री हेमंत सावरा, वसई–विरार महानगरपालिका की मुख्य चुनाव अधिकारी एवं पूर्व सांसद श्रीमती पूनम ताई महाजन, नालासोपारा विधायक श्री राजन नाइक, पालघर विधायक श्री राजेंद्र गावित, बोईसर विधायक श्री विलास तारे, विक्रमगढ़ विधायक श्री हरिश्चंद्र भोये, भाजपा ठाणे संभाग संगठन मंत्री श्री हेमंत म्हात्रे, भाजपा वसई–विरार शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख श्री नीलेश तेंदुलकर, श्रमजीवी संगठन जिला अध्यक्ष श्री सुरेश रांगेड़, अग्री सेना अध्यक्ष श्री कैलास पाटिल, शिवसेना तालुका प्रमुख श्री सुदेश चौधरी सहित महायुति के नगरसेवक पद के सभी उम्मीदवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनसभा में उमड़े भारी जनसमर्थन से स्पष्ट संकेत मिला कि वसई–विरार में महायुति के प्रति जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। इस जनसभा ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया है और यह विश्वास और पुख्ता हुआ है कि आगामी महानगरपालिका चुनाव में महायुति भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।