मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।
मुंबई की बढ़ती आबादी, ट्रैफिक और अपराध के बदलते स्वरूप को देखते हुए पुलिस विभाग लंबे समय से अतिरिक्त थानों की मांग कर रहा था।
आखिरकार सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
नए पुलिस स्टेशन इन चार इलाकों में बनेंगे:
• महाराष्ट्र नगर
• गोलिबार
•माध–मार्वे
•असाल्फा
इन थानों के बनने से आसपास के पुलिस स्टेशनों का दबाव कम होगा और पुलिस की प्रतिक्रिया समय और तेज़ हो सकेगा।
सरकार ने सिर्फ नए थाने ही नहीं, बल्कि दो नए प्रशासनिक ज़ोन और तीन नए ACP डिवीज़न बनाने की भी मंज़ूरी दी है।
मुंबई पुलिस की संरचना में यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
इन नए थानों के लिए सरकार ने लगभग ₹124 करोड़ का वार्षिक बजट, और ₹7 करोड़ से अधिक का एकमुश्त खर्च मंजूर किया है।
इसके साथ ही, शहर में 1400 से ज़्यादा नए पुलिस पद भी बनाए जाएंगे।
नए थानों से नागरिकों को तेज़ और बेहतर पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद की जा रही है।